Last Updated:
Harda Karni Sena News: हरदा में करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव बड़ा होता जा रहा है. लाठीचार्ज से गुस्साए समाज के लोग अब हरदा कूच करने लगे हैं. जानें माजरा…
हरदा में बवाल.
हाइलाइट्स
- करणी सेना और पुलिस के बीच हरदा में टकराव बढ़ा
- लाठीचार्ज से गुस्साए लोग हरदा की ओर कूच कर रहे हैं
- हरदा में हालात तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा कि जावरा से हरदा पहुंचे करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर भी पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और हालात काबू में लाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, पुलिस का दबाव इतना बढ़ा कि एक बिल्डिंग में छिपे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी से चैनल तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया और गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पूरे शहर में हालात तावनपूर्ण बने हुए हैं.
उधर, हरदा के राजपूत छात्रावास में भी करीब 250-300 लोगों के मौजूद होने की जानकारी मिली है. उन्हें हटाने के लिए पुलिस बल प्रयोग की तैयारी कर चुकी है. हरदा की ओर लगातार राजपूत समाज के लोग आसपास के जिलों से पहुंच रहे हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है.
इसलिए विवाद
विवाद की जड़ में करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग है. इस पर संगठन के लोग अड़े हुए हैं. पुलिस ने बार-बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी.
ये करना जरूरी था: कलेक्टर
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, शांति भंग होने की स्थिति को देखते हुए लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन का कहना है कि हालात काबू में लाने के लिए यह कदम जरूरी था. फिलहाल, पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है. माहौल बेहद तनावपूर्ण है. राजपूत समाज के लोग हरदा की ओर कूच कर रहे हैं, जिससे हालात किसी भी वक्त और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.