30 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग: MP में 5 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा दाखिला, भोपाल में सबसे ज्यादा – Bhopal News

30 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग:  MP में 5 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा दाखिला, भोपाल में सबसे ज्यादा – Bhopal News



मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2025 की स्टेट लेवल काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होने जा रही है। ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग 21 जुलाई से आरंभ होगी। इसमें राज्य की 15% सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जब

.

इस साल प्रदेश के 33 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 5025 सीटों पर प्रवेश की संभावना है। इनमें सरकारी क्षेत्र के 20 और निजी क्षेत्र के 13 कॉलेज बताए जा रहे हैं। हालांकि, कुल सीटों की पुख्ता स्थिति DME द्वारा सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

भोपाल चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे

राजधानी भोपाल चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे निकल रहा है। यहां फिलहाल छह मेडिकल कॉलेज सक्रिय हैं। एक सरकारी और पांच निजी। इनके अलावा केंद्र सरकार का एम्स भी है। यही नहीं, जल्द BMHRC में भी मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।

हाल ही में महावीर और रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से मंजूरी मिलने की जानकारी सामने आई है, जिससे शहर में कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। लेकिन प्रवेश को लेकर अंतिम स्थिति DME की अधिकृत सूची के बाद ही साफ होगी।

भोपाल के कॉलेज और सीटें (संभावित)

  • गांधी मेडिकल कॉलेज- 250
  • पीपुल्स मेडिकल कॉलेज- 250
  • एलएन मेडिकल कॉलेज- 250
  • चिरायु मेडिकल कॉलेज- 250
  • महावीर मेडिकल कॉलेज- 150
  • रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज- 150

तीन नए सरकारी कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2025-26 में मंदसौर, नीमच और सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही जा रही है। इन कॉलेजों को प्रारंभिक रूप से 50-50 सीटों की मान्यता मिली है, जिसे अगले साल 100-100 सीटों तक बढ़ाने की योजना है। हालांकि, यह पूरी तरह संभावित स्थिति है और काउंसलिंग में सीट आवंटन की स्थिति DME द्वारा स्पष्ट की जाएगी।

चार राउंड में होगी AIQ काउंसलिंग मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की काउंसलिंग इस बार चार राउंड में होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। MCC ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन भी काउंसलिंग प्रक्रिया में बाधा नहीं आनी चाहिए।



Source link