Last Updated:
KL Rahul reveals reason behind last over controversy: भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में हुए ड्रामा के पीछे की वजह बताई.
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में किस बात पर हुआ विवाद केएल राहुल ने किया खुलासा
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली जब जानबूझ कर समय बर्बाद करने में लगे थो तो शुभमन गिल को अच्छा नहीं लगा. ऐसा करते देख उनका पारी चढ़ गया और उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर पर कुछ तंग कसा. ओवर की पांचवीं गेंद के बाद क्रॉली को ग्लव्स पर चोट लगी और उन्होंने फिजियो को बुलाया. जिससे भारतीय टीम ने उन्हें ताने मारते हुए चीयर किया, जिसमें गिल सबसे आगे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए, राहुल ने कहा कि भारत दो ओवर फेंकना चाहता था और छह मिनट बचे होने के साथ यह साफ था.
Shubman Gill & Co. didn’t come to be played around, 𝙠𝙮𝙪𝙣𝙠𝙞 𝙔𝙚 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | SUN 13th JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/ix13r7vtja