6 मिनट बचे थे और…केएल राहुल ने बताई पूरी घटना, किस बात पर शुरू हुआ झगड़ा

6 मिनट बचे थे और…केएल राहुल ने बताई पूरी घटना, किस बात पर शुरू हुआ झगड़ा


Last Updated:

KL Rahul reveals reason behind last over controversy: भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में हुए ड्रामा के पीछे की वजह बताई.

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी ओवर में किस बात पर हुआ विवाद केएल राहुल ने किया खुलासा

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर का खेल इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. केएल राहुल ने शनिवार 12 जुलाई को उस ओवर विवाद के बाद इसके पीछे का कारण बताया. इंग्लैंड को भारत के 387 रन पर ऑल आउट होने के बाद दो ओवर खेलने थे क्योंकि दोनों टीमों के स्कोर बराबर थे. भारत इंग्लैंड के ओपनर्स के खिलाफ दो ओवर फेंकने के लिए उत्सुक था जब जैक क्रॉली ने कुछ नाटक करके समय को धीमा कर दिया.

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली जब जानबूझ कर समय बर्बाद करने में लगे थो तो शुभमन गिल को अच्छा नहीं लगा. ऐसा करते देख उनका पारी चढ़ गया और उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर पर कुछ तंग कसा. ओवर की पांचवीं गेंद के बाद क्रॉली को ग्लव्स पर चोट लगी और उन्होंने फिजियो को बुलाया. जिससे भारतीय टीम ने उन्हें ताने मारते हुए चीयर किया, जिसमें गिल सबसे आगे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए, राहुल ने कहा कि भारत दो ओवर फेंकना चाहता था और छह मिनट बचे होने के साथ यह साफ था.





Source link