90 वृद्धा की संदिग्ध हालत में मिली लाश: चेहरे व बदन पर गंभीर घाव, हाथ भी जलाया गया, शरीर पर कपड़े भी नहीं – Bhopal News

90 वृद्धा की संदिग्ध हालत में मिली लाश:  चेहरे व बदन पर गंभीर घाव, हाथ भी जलाया गया, शरीर पर कपड़े भी नहीं – Bhopal News



गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौतम नगर साईं मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में 90 वर्षीय वृद्धा अत्वरी बाई की डेड बॉडी संदेहास्पद हालत में मिली। शव के चेहरे और शरीर पर कई गंभीर घाव हैं, वहीं एक हाथ जला हुआ भी मिला है। मौके की स्थिति को देखक

.

महिला अपने बेटे के साथ इसी मकान में रह रही थी। बताया जा रहा है कि बेटा गांव गया हुआ है और वह भोपाल में चौकीदारी का कार्य करता है। रविवार दोपहर यह घटना हुई मानी जा रही है। शाम को जब परिजन वृद्धा से मिलने पहुंचे तो कमरे में उसकी निर्वस्त्र और गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हालत में लाश पड़ी मिली।

सूचना मिलते ही गोविंदपुरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन स्पष्ट तथ्य जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।

पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और महिला के बेटे से भी संपर्क किया जा रहा है। घटनास्थल की हालत देखकर परिजन भी स्तब्ध हैं। आसपास के रहवासी भी इस वारदात से सकते में हैं।



Source link