Last Updated:
Bhind Viral Video: मध्य प्रदेश के भिंड से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भिंड के भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि…
रो दिए भिंड के बीईओ.
हाइलाइट्स
- भिंड में BEO का रोते हुए वीडियो वायरल
- बीजेपी नेता पर थप्पड़ मारने का आरोप
- शिक्षा विभाग में नाराजगी और आक्रोश का माहौल
गुरु पूर्णिमा के दिन का वीडियो
बताया जा रहा कि यह वीडियो गुरु पूर्णिमा के दिन का है. जब एक ओर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में गुरुओं का पूजन कर रही थी, तब दूसरी ओर भिंड में भाजपा नेता ने शिक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारकर कथित तौर पर अपना ‘अनूठा पूजन’ कर दिया.
बीईओ राजवीर शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता उनसे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि सार्वजनिक रूप से बेइज्जत भी किया. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में भी नाराजगी और आक्रोश का माहौल है.
लोग उठा रहे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गुरु पूर्णिमा जैसे दिन पर भी प्रदेश में शिक्षकों को इस तरह से अपमानित किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग भाजपा नेता की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भाजपा सरकार पार्टी नेता के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी या फिर मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
इस घटना ने शिक्षा विभाग की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ सरकार शिक्षकों को सम्मान देने की बातें करती है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा शिक्षकों को खुलेआम पीटना, पूरी व्यवस्था की साख पर चोट करता नजर आ रहा है.