IND vs ENG: शुभमन की शाम… सिराज की सुबह, कंधा कांड से मची खलबली, रडार पर तेज गेंदबाज

IND vs ENG: शुभमन की शाम… सिराज की सुबह, कंधा कांड से मची खलबली, रडार पर तेज गेंदबाज


India vs England 4th Day: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन के बवाल के बाद चौथे दिन का आगाज भी पंगे के साथ हुआ है. शाम को शुभमन गिल और बेन डकेट के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सुबह मोहम्मद सिराज ने कांड कर दिया. कंधा कांड देखने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है. मोहम्मद सिराज आते ही इंग्लैंड पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े हैं. डीएसपी सिराज का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

तीसरे दिन शाम को हुआ बवाल

तीसरे दिन आखिरी 5 मिनट में लॉर्ड्स टेस्ट सिनेमा की तरह नजर आया. जब इंग्लैंड के ओपनर्स आखिरी 5 मिनट बर्बाद करते दिख रहे थे कप्तान शुभमन गिल ने आपा खो दिया. उन्होंने जैक क्रॉली और बेन डकेट से तीखी बहस की और उंगली दिखाई. अब अगली सुबह सिराज ने इस मुद्दे को फिर हवा दे दी है. उन्होंने बेन डकेट के साथ ऐसा पंगा किया कि अब इसका खामियाजा जुर्माने के साथ भी भुगतना पड़ सकता है. 

सिराज ने झटके दो विकेट

सुबह होते ही भारत ने इंग्लैंड की टीम पर शिकंजा कस लिया है. सिराज ने बेन डकेट को आसानी से चलता किया. इसके बाद वह तेजी से डकेट के करीब गए और उन्होंने विकेट का जश्न मनाया. इस बीच दोनों का कंधा आपस में टकरा गया. जिसके बाद सिराज को अंपायर्स ने भी बुलाया. सिराज की आक्रामकता दूसरे विकेट में भी देखने को मिली.

50 से पहले गिरे दो विकेट

सिराज ने 50 से पहले ही इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी है. उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह भी उंगली तोड़ गेंदबाजी करते दिखे. अब जो रूट और हैरी ब्रूक पर सभी की नजरें हैं. एक विकेट नितीश रेड्डी ने भी एक विकेट अपने नाम किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम कितने रन बनाने में कामयाब होती है. 





Source link