Last Updated:
मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक 30 साल मां अपने मासूम बच्चों को बचाने के चक्कर में डूब गई और उसकी मौत हो गई. जानें कैसे हुआ हादसा…
प्रतीकात्मक.
हाइलाइट्स
- 30 वर्षीय प्रमिला ने बच्चों को बचाते हुए जान गंवाई
- खदान में बरसात का पानी भरने से हादसा हुआ
- ग्रामीणों ने खदान को सुरक्षित बनाने की मांग की
Ratlam News: रतलाम के कुंआझागर गांव से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 30 वर्षीय महिला प्रमिला निनामा अपने बच्चों की जान बचाते-बचाते खुद जिंदगी की जंग हार गई. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रमिला गांव के पास बंद पड़ी खदान में कपड़े धोने गई थी. इस खदान में बरसात का पानी जमा था. गांव के तमाम लोग यहां नहाने, कपड़े धोने आते हैं.
वहीं पास में उसके दो बच्चे, एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी खेल रहे थे. खेल-खेल में अचानक दोनों फिसलकर गहरे पानी में जा गिरे. डूबने लगे. यह दृश्य देख प्रमिला ने बिना एक पल गंवाए छलांग लगा दी. मां ने पूरी ताकत से दोनों बच्चों को किनारे की ओर धकेला और आखिरकार बच्चों की जान बच गई. लेकिन, अफसोस प्रमिला खुद पानी के गहराई में फंस गई. बाहर नहीं निकल पाई. वह पानी में डूब गई.
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रमिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर शिवगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इस हृदयविदारक हादसे की खबर गांव में फैलते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं, जिसने भी इस घटना को सुना, वह मां की ममता और उसके साहस को सलाम करता नजर आया.
खदान बंद कराने की मांग
गौरतलब है कि गांव के पास स्थित यह खदान काफी समय से बंद पड़ी है, लेकिन इसमें बरसात का पानी भरने से यह हादसों का कारण बनती जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की खतरनाक जगहों को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.