Last Updated:
Sagar Weather News: सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में इंद्रदेव मेहरबान हैं. पिछले तीन दिन से सावन की झड़ी लगी हुई है, जिसकी वजह से छोटी-बड़ी नदी-नाले उफान पर हैं. संभाग में 35 से ज्यादा रास्ते आवागमन के लिए बंद हो गए हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
सागर जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. शहर में पिछले 24 घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद शहर में कुल बारिश का आंकड़ा 475.6 मिमी पर पहुंच गया है, जो पिछले साल अब तक हुई बारिश से दो गुना है. शहर में कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सागर में फिर भारी बारिश का अलर्ट दिया है. इसके साथ ही दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ के लिए अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

सागर जिले की राहतगढ़ में सबसे अधिक पिछली 24 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. शुक्रवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी है. सागर में अगले 24 घंटे के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई गई है.

वहीं सागर जिले की बॉर्डर से लगे छतरपुर में अभी ऐसे ही हालात बने हैं, जहां कई नदियां उफान पर हैं और यहां कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

सागर, रायसेन जिले की बॉर्डर से गुजरने वाली बीना नदी भी उफान पर है, जहां कई पुलियों के ऊपर से पानी है और लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें पार कर रहे हैं.

सागर जिले में राहतगढ़ वॉटरफॉल, माल्थोन जलप्रपात, राजघाट बांध, पाकलकोट, चंदिया अपर बांध, बीला डेम ओवरफ्लो हो गए हैं. जिन्हें निहारने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.

सागर में जारी बारिश के कारण शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 7 प्रमुख मार्ग बंद रहे, जहां एहतियात के तौर पर बेरिकेडिंग कर पुलिस की भी तैनाती की गई. कुछ स्थानों पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है.

जिनमें महाराजपुर-तारादेही मार्ग, देवरी-झुनकू पुल पर पानी होने के चलते रास्ता बंद, बांदरी क्षेत्र में मेहर-दुआ रोड, विदिशा-पठारी रोड, बंडा-बरायठा मार्ग, बेरखेड़ी-गढ़ाकोटा मार्ग, बलेह-सालिया मार्ग शामिल है.