Last Updated:
Shubman Gill heated exchanges with Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के आखिरी 5 मिनट में जबरदस्त ड्रामा हुआ. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उत…और पढ़ें
शुभमन गिल और क्राउली में जमकर बहस हुई.
हाइलाइट्स
- जैक क्राउली की हरकत को देखकर शुभमन गिल को आया गुस्सा
- इंग्लैंड के इस ओपनर ने समय जाया करने के लिए अपनाए कई तरीके
- शुभमन गिल और जैक क्राउली ने एक दूसरे को दिखाई उंगली
नई दिल्ली. शुभमन गिल का इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली की गंदी हरकत को देखकर खून खौल उठा. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के आखिरी 5 मिनट में वो हुआ जो इससे पहले मौजूदा सीरीज में नहीं हुआ था. दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. इस टेस्ट मैच में अभी तक दोनों टीमें बराबरी पर हैं. दोनों ने पहली पारी में एक समान रन बनाए. लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही मिनट बाकी थे कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और जैक क्राउली के बीच तीखी बहस होने लगी. दोनों खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं थे.दोनों ने एक दूसरे को उंगली दिखाकर गुस्सा जाहिर किया. हालांकि बाद में अंपायर ने दोनों को अलग कर मामले को रफा दफा किया.
तीसरे दिन आखिरी सेशन में भारत की पहली पारी 387 रन पर ढेर हो गई. दोनों टीमों में से किसी को बढ़त नहीं मिली.क्योंकि इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरना था. तब खेल के लिए 6 मिनट का समय बचा था. तभी इंग्लैंड की टीम समय बर्बाद करने लग गई.दरअसल, उसकी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करना चाह रही थी.उन्हें लगा कि कहीं आज के दिन में जा दो ओवर बचे हैं उनमें उनके विकेट गिरने का डर था. इसलिए क्राउली मैदान पर समय जाया करने के तरकीब ढूढ़ने लगे.