आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं से दूसरे विभागों का कार्य कराया जा रहा: बड़वानी में बोलीं- ऑनलाइन कार्य से काम की क्वालिटी खराब हो रही, नियमितीकरण की मांग – Barwani News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं से दूसरे विभागों का कार्य कराया जा रहा:  बड़वानी में बोलीं- ऑनलाइन कार्य से काम की क्वालिटी खराब हो रही, नियमितीकरण की मांग – Barwani News


आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली।

बड़वानी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने कलेक्टर कार्यालय में नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें न्यूनतम पेंशन की सुविधा समेत अन्य मांगें बताईं गईं।

.

आशा कार्यकर्ता शालिनी तोमर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता बहने 1975 से महिला बाल विकास विभाग में सेवाएं दे रहीं हैं। विभाग में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने, कुपोषण दूर करने और महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

साथ ही अन्य विभागों के कार्य भी उनसे कराए जा रहे हैं। नए ऐप के माध्यम से विभागीय निगरानी बढ़ाई गई है। बढ़ते ऑनलाइन कार्य से क्षेत्र में काम की क्वालिटी प्रभावित हो रही है।

नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

पेंशन की सुविधा की मांग की

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में सभी राज्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण और वर्ग निर्धारण शामिल है। कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम पेंशन की सुविधा की मांग की गई है।

10 वर्ष का अनुभव रखने वाली और योग्यता पूर्ण करने वाली कार्यकर्ताओं को आयु सीमा हटाकर पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नति की मांग है।

कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सड़क पर नारेबाजी की।

कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सड़क पर नारेबाजी की।

अतिरिक्त अन्य कार्यों में न लगाने की मांग की

कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि उन्हें विभाग के अतिरिक्त अन्य कार्यों में न लगाया जाए। उनका कहना है कि अन्य कार्यों में लगाए जाने से विभागीय सेवाएं प्रभावित होती हैं।



Source link