जब भारत ने कप्तान शुभमन गिल का विकेट दूसरी पारी में खोया तो भारत में रात के 10:40 बजे थे. चौथे दिन के खेल में अभी भी 20 मिनट बाकी थे. भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया था और इंग्लैंड खुशी से झूम रहा था. सबको उम्मीद थी ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरेंगे लेकिन आकाशदीप को बतौर नाइट वॉचमैन देख हर कोई हैरान रह गया.
जब केएल राहुल सांस रोककर इंतजार कर रहे थे तब आकाश दीप मैदान में आए. वो अपने गल्ब्स और आर्म-गार्ड को सही तरीके से पहनने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें नाइटवॉचमैन के रूप में भेजने का फैसला आखिरी पल में लिया गया था. शायद भारत ऋषभ पंत को बचाना चाहता था. मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट का आकाश दीप को भेजने का फैसला कुछ हद तक सही रहा.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, दिन के खेल में 30-40 मिनट का समय था. उसने कहा कि मैं नहीं जा रहा. जब अगला विकेट गिरा और नंबर 4 बल्लेबाज को अंदर जाना था तो उन्होंने पहले अक्षर पटेल को भेजा, मुझे लगता है, और फिर जयदेव उनादकट को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा,”
अश्विन ने कहा, “ऋषभ को दिन के अंतिम 30-40 मिनट में बल्लेबाजी करना पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने आकाश दीप को भेजा. लेकिन देखिए, यह आपके सबसे अच्छे बल्लेबाज की सुरक्षा के बारे में है, हां. लेकिन जब आप आकाश दीप जैसे बल्लेबाज को भेजते हैं और फिर वह आउट हो जाता है, तो यह आपको और भी मुश्किल स्थिति में डाल देता है. जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे, तब भी यही हुआ था. जब विराट कोहली आउट हुए तो ऋषभ बाहर जाने के मूड में नहीं थे. फिर हमें सिराज को भेजना पड़ा. जब वह आउट हो गया, तो फिर एक सही बल्लेबाज को बाहर जाना पड़ा.”