सावन मास के पहले सोमवार को उज्जैन में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर अपने श्री मनमहेश स्वरूप में आज नगर भ्रमण पर निकले और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस पावन दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. सुबह महाकाल मंदिर के सभामंडप में विशेष पूजन-अर्चन के बाद भगवान को रजत पालकी में विराजमान किया गया. मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल ने पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर बाबा महाकाल को सलामी दी.
भगवान महाकाल की पालकी जैसे ही मंदिर से रवाना हुई, सड़कों पर हर तरफ ‘जय महाकाल’ के जयकारे गूंजने लगे. सवारी परंपरागत मार्गों से होती हुई रामघाट पहुंची, जहां मां क्षिप्रा के पावन जल से भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन पाने को आतुर दिखे. महाकाल मंदिर समिति ने इस भव्य आयोजन का फेसबुक लाइव और चलित LED रथ के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया, जिससे सवारी मार्ग पर हर श्रद्धालु को भगवान के दर्शन सहजता से उपलब्ध हो सके.