50 लाख की लागत के 3 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
भाजपा सरकार ने मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग के क्षेत्रों में विकास पर जोर दिया और इन इलाकों को सुविधा संपन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस राज में पिछड़े इलाके कहलाने वाले क्षेत्र आज विकास के नए आयाम रच रहे हैं।
.
यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय विधानसभा 1 के वार्ड 15 में भूमिपूजन के अवसर पर कही। सोमवार को विजयवर्गीय ने 50 लाख की लागत के 3 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। खास बात यह रही की इन विकास कार्यों का भूमिपूजन महिलाओं से करवाया गया।
आकाश विजयवर्गीय ने कहा-
वार्ड 1 में भाजपा के बूथ अध्यक्षों में मातृभक्ति की प्रधानता है। यह अच्छी बात है। बूथ अध्यक्ष एक प्रभावशाली पद होता है और राष्ट्रीय राजनीति में इसकी अहम भूमिका होती है। भूमिपूजन आप सभी लोगों से मिलने का एक बहाना है।
बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती थी आकाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस के राज में अच्छे बगीचे, सामुदायिक भवन, बेहतर अस्पताल सारी आवश्यक सुविधाएं शहर के महंगे इलाकों में होती थी। कांग्रेस राज में सामान्य आदमी को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती थी।
प्रदेश में 10 से 12 घंटे तक बिजली गायब रहती थी, लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो उसने अमीर-गरीब सभी वर्ग का ख्याल रखा और जिन इलाकों में जनसुविधाएं नहीं थी वही पर प्राथमिकता के आधार पर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाई क्योंकि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार महंगे अस्पताल और स्कूल का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।

विकास कार्यों का महिलाओं ने भूमिपूजन किया।
क्षेत्र में 136 बगीचों का किया जा रहा कायापलट विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमने विधानसभा एक के सरकारी स्कूलों को सर्वसुविधा संपन्न करने का फैसला किया है और अब क्षेत्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं सरकारी स्कूलों में मिलेगी। क्षेत्र में 136 बगीचे हैं। इन बगीचों का कायापलट किया जा रहा है।
ज्यादातर बगीचों में बच्चों के लिए झूले-चकरी और ओपन जिम की सुविधा दी जा रही है। पेयजल की समस्या पर विजयवर्गीय ने कहा कि हमने क्षेत्र में 6 बोरवेल लगाए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान नर्मदा जल से हो।
खिलाड़ियों का किया सम्मान इस अवसर पर इंदौर टाइगर खेल एवं युवा संगठन से जुड़े कोच दुष्यंत शर्मा एवं खिलाड़ियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। आकाश विजयवर्गीय ने मंच से उनको कबड्डी मैट, जिम का सामान, चेंजिंग रूम और शेड की व्यवस्था करने की घोषणा की। साथ ही उनकी शेष मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। मंच पर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले चुके 7 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।