कांग्रेस का मांडू मिशन: 2 दिन की ट्रेनिंग के से संगठन को धार, बीजेपी ने बताया ‘दिखावा’

कांग्रेस का मांडू मिशन: 2 दिन की ट्रेनिंग के से संगठन को धार, बीजेपी ने बताया ‘दिखावा’


Last Updated:

MP Political News : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मांडू में 21-22 जुलाई को दो दिवसीय मेगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. इसमें विधायकों, जिलाध्यक्षों और संगठन पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति, सोशल मीडिया और जनसंपर्क …और पढ़ें

कांग्रेस मांडू में प्रशिक्षण शिविर कर रही है.

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस का दो दिवसीय मेगा प्रशिक्षण शिविर
  • मांडू में 21-22 जुलाई को जुटेंगे कांग्रेस नेता
  • बीजेपी ने कहा सिर्फ नकल कर रही कांग्रेस
भोपाल. मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी सियासी रणनीति को धार देने के लिए मांडू की ऐतिहासिक धरती को चुना है. मध्यप्रदेश कांग्रेस 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस रही है. इसी क्रम में पार्टी 21 और 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में एक दो दिवसीय “नव संकल्प शिविर” का आयोजन कर रही है. इस मेगा प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी विधायक, संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख और वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. शिविर का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस विधायकों को संगठनात्मक कौशल, राजनीतिक संचार, मीडिया प्रबंधन और जनसंवाद के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर आगामी विधानसभा सत्र और चुनाव में अधिक आक्रामक और संगठित बनाना है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नकल कर रही है और इससे उसे कोई लाभ नहीं होगा.

पार्टी के अनुसार, यह शिविर केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि कांग्रेस को आगामी विधानसभा सत्र और 2028 के चुनाव के लिए तैयार करने की एक महत्वपूर्ण कवायद है. शिविर में विधायकों को जनहित के मुद्दों को मुखर तरीके से उठाने, सत्तापक्ष की कमजोरियों को उजागर करने और सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के तरीके सिखाए जाएंगे. चूंकि 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल वर्चुअल माध्यम से शिविर को संबोधित करेंगे.

रणनीतिक विषयों पर होंगे सत्र, राहुल गांधी व्यक्तिगत संवाद भी करेंगे
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी विधायकों से व्यक्तिगत संवाद भी कर सकते हैं. इस शिविर का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे हैं, जबकि प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विक्रांत भूरिया और कमलेश्वर पटेल जैसे प्रमुख नेता भी इसमें उपस्थित रहेंगे.

विधानसभा सत्र से पहले सियासी धार
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होना है, ऐसे में कांग्रेस का यह शिविर समय के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इस आयोजन के जरिए पार्टी न केवल अपने विधायकों को रणनीतिक रूप से तैयार करना चाहती है, बल्कि सत्ता पक्ष को सदन में घेरने के लिए एक आक्रामक रणनीति पर भी काम करेगी. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पेशेवर ट्रेनर भी बुलाए गए हैं जो विधायकों को प्रभावी भाषण देने, मीडिया के सवालों का सटीक जवाब देने और जनसंपर्क की बारीकियों पर प्रशिक्षित करेंगे. कांग्रेस इसे अपनी संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक निर्णायक कदम मान रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस इस प्रशिक्षण का कितना लाभ उठा पाती है.

भाजपा ने बोला हमला, कहा- सिर्फ नकल कर रही
दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस के इस आयोजन पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अब भाजपा की नकल कर रही है, लेकिन इससे उसे कोई लाभ नहीं होगा. कांग्रेस नेतृत्वविहीन है और उसकी रणनीतियां सिर्फ दिखावा बनकर रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है और सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने भी पचमढ़ी में अपने नेताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, जिसे कांग्रेस अब उसी की “कॉपी” कर रही है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कांग्रेस का मांडू मिशन: 2 दिन की ट्रेनिंग के से संगठन को धार, बीजेपी ने बताया



Source link