स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्जारी जोसेफ (सबसे बाएं) ने दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। रविवार को दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 99 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं।
दूसरे दिन वेस्टइंडीज 143 रन पर ऑलआउट दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 16/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जॉन कैंप्बेल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। शाई होप 23, रोस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स ने 18-18 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट झटके। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। जबकि ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला।

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में जॉन कैंप्बेल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।
ग्रीन 42 रन बनाकर नाबाद लौटे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 29 ओवर में 99 रन के ही स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। कैमरन ग्रीन 42 और पैट कमिंस 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सैम कोंस्टस और एलेक्स कैरी खाता भी नहीं खोल सके। ट्रैविस हेड ने 16, उस्मान ख्वाजा ने 14, ब्यू वेबस्टर ने 13, और स्टीव स्मिथ ने 5 रन बनाए। वेस्टइंडीज से अल्जारी जोसेफ ने 3 और शमार जोसेफ ने 2 विकेट लिए। जस्टिन ग्रीव्स को 1 विकेट मिला।

अल्जारी जोसेफ ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। स्मिथ 5 रन ही बना सके।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 225 पर ऑलआउट

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारू टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई। जमैका के सबीना पार्क, किंग्स्टन में 12 जुलाई को मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर…
————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप जीता:PSG को 3-0 से हराया

चेल्सी ने दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने 13 जुलाई को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेले गए फाइनल में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 3-0 से हराया। पढ़ें पूरी खबर…