खेत या घर पर उग आई घास-खरपतवार? बस बालू में मिलाकर डाल दें ये दवा

खेत या घर पर उग आई घास-खरपतवार? बस बालू में मिलाकर डाल दें ये दवा


Last Updated:

Kharpatwar Upay: किसी भी तरह की घास या खरपतवार को नष्ट करने के लिए लासो दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर किसान इसी दवा का उपयोग करते हैं. यह बहुत ही असरकारक दवा है.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इस समय बरसात का मौसम जारी है और ऐसे मौसम में जगह-जगह घास या खरपतवार उग आती है. खेतों में भी खरपतवार उग आती है. ये घास और खरपतवार इतनी ताकतवर होती है कि इन्हें बार-बार उखाड़ने के बाद भी ये हर बार उग आती है. जिले के नौगांव कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर कमलेश अहिरवार लोकल 18 को बताते हैं कि जहां एक तरफ बारिश का मौसम जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ खेत और घरों के आसपास घास और खरपतवार उग रही है. ये घास और खरपतवार बार-बार उखाड़ने के बावजूद फिर से उग आती है.

उन्होंने कहा कि आपके घर के आसपास कितनी भी मजबूत घास हो गई हो या खेत में कैसी भी खरपतवार उग आई हो, इन्हें एक दवा से खत्म किया जा सकता है. किसी भी तरह की घास या खरपतवार को नष्ट करने के लिए लासो दवा का उपयोग कर सकते हैं. ज्यादातर किसान भाई इसी दवा का उपयोग करते हैं. यह बहुत ही शक्तिशाली दवा होती है. घास और खरपतवार को नष्ट कर देती है. यह बहुत ही असरकारक होती है.

हर 4 महीने पर खाते में आ जाएंगे 2000, पीएम किसान से जुड़ना है बहुत आसान, कुछ स्टेप्स में हो जाएगा काम

कैसे करें इस्तेमाल?
उन्होंने आगे कहा कि छतरपुर जिले के ज्यादातर किसान भाई अपने खेतों में लासो खरपतवार नाशक दवाई का उपयोग करते हैं और इस समस्या से मुक्ति पाते हैं. इसे तिली और सोयाबीन मूंगफली सोयाबीन उड़द के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक लीटर लासो बालू में मिलाकर एक एकड़ जमीन में बीज बोने के बाद या बीज बोने के 24 घंटे पहले डालनी है. डॉक्टर कमलेश बताते हैं कि जहां भी इस दवाई को डाला जाता है, वहां करीब एक महीने तक किसी भी तरह की घास या खरपतवार नहीं उगती है. खरपतवार के न उगने से किसान भाइयों की फसल बढ़ जाती है.

homeagriculture

खेत या घर पर उग आई घास-खरपतवार? बस बालू में मिलाकर डाल दें ये दवा



Source link