गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल! बस अपना लें ये 3 घरेलू नुस्खे

गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल! बस अपना लें ये 3 घरेलू नुस्खे


Last Updated:

गंजे सिर पर बाल उगना थोड़ा मुश्किल है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से यह कुछ हद तक संभव हो सकता है. अगर आप भी अपने सिर के बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.

अगर आपके सिर पर भी गंजापन आने लगा है, तो परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि जब तक सिर की स्किन डेड नहीं हुई है और रोम छिद्र (हेयर फॉलिकल्स) पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं, तो प्राकृतिक उपायों से फिर से सिर में बाल उगा सकते हैं. खासकर शुरुआती गंजेपन में घरेलू नुस्खे काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

tips and tricks

मेथी दाना और नारियल तेल की मदद से बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है. मेथी में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसिथिन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और नई ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. वहीं नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है.

tips and tricks

दो चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और नारियल तेल में मिलाकर हल्का गर्म करें. ऐसे मिश्रण को सिर पर लगाएं और एक घंटा छोड़ दें. फिर माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें.

Tips and tricks

प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इससे रोम छिद्र एक्टिव होते हैं और नए बाल उगने शुरू होते हैं.

Tips and tricks

एक प्याज को छीलकर पीस लें और उसका रस निकालें. इस रस को सीधे स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद किसी हर्बल शैंपू से धो लें. इस हफ्ते में तीन बार दोहराएं. कुछ ही हफ्तों में बालों की जड़ों में मजबूती और नए बाल नजर आने लगेंगे.

tips and tricks

आंवला बालों की जड़ों को पोषण देता है और एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक और नमी देता है. इन दोनों का मिश्रण बालों को घना और मजबूत बनाता है.

tips and tricks

दो चम्मच आंवला पाउडर में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. एक घंटे बाद धो लें. इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार दोहराएं.

tips and tricks

इन घरेलू उपाय को अपनाते समय धैर्य रखें क्योंकि प्राकृतिक नुस्खे धीरे-धीरे असर करते हैं. बैलेंस डाइट लें, स्ट्रेस कम लें और नियमित रूप से बालों की देखभाल करें. अगर गंजापन ज्यादा बढ़ चुका है, तो डॉक्टर की सलाह लें.

homelifestyle

गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल! बस अपना लें ये 3 घरेलू नुस्खे



Source link