चंद्रमोलेश्वर रूप दर्शन देंगे बाबा महाकाल, बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर खास पूजा

चंद्रमोलेश्वर रूप दर्शन देंगे बाबा महाकाल, बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर खास पूजा


Live now

Last Updated:

Sawan Somwar 2025 Live Updates MP: सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर में भक्त भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे. उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर भी खास पूजा अर्चना हुआ. वहीं गरियाबंद के बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे…और पढ़ें

सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की पूजा.

भोपाल/रायपुर. सावन महीने का पहला सोमवार आज है. ये दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि सावन सोमवार पर भगवान शिव की पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भी सावन के पहले सोमवार भक्त भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे. एमपी के शाजापुर जिले में भी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के प्राचीन मंगलनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया, यहां आने वाले भक्त बेलपत्र चढ़ाकर भगवान का जल और दूध से अभिषेक करते दिखे. मंदिरों में इस दौरान फूलों से आकर्षक साज सज्जा भी की गई है.

उज्जैन में तड़के 2:30 बजे भगवान श्री महाकाल के पट खोले गए. सबसे पहले भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. फिर पुजारियों ने बाबा का राजाधिराज स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई. फिर भव्य भस्म आरती का आयोजन हुआ. इस दिव्य आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के दर्शन का लाभ किए. सावन महीने में बाबा महाकाल को बेलपत्र चढ़ाने और जलाभिषेक करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. आज शाम को बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे.

Agar Malwa News: बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में भक्तों का तांता

आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. 1883 में अंग्रेज कर्नल मार्टिन ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. मान्यता के अनुसार भगवान शिव ने अफगान युद्ध में कर्नल मार्टिन की रक्षा की थी. अन्य कथा के अनुसार वकील बन भगवान ने कोर्ट में केस लड़ा था. हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु करते बाबा बैजनाथ के दर्शन करते हैं.

Gariyaband News: कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर खास पूजा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के राजिम में विश्व प्रसिद्ध बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ा हुआ है. यह मंदिर त्रिवेणी संगम पैरी, सोंढूर और महानदी में स्थित है. मान्यता है कि वन वास काल के समय माता सीता ने अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण की थी. देश प्रदेश से पहुंचे शिव भक्त पूजा अर्चना जलाभिषेक कर रहे है. मान्यता है यहां हर मनोकामना पूरी होती है.

Khandwa News: खंडवा के ओंकारेश्वर में उमड़े भक्त

खंडवा के ओंकारेश्वर में सावन के पहले सोमवार को पूजा करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे. अलसुबह 4 बजे मंदिर के पट खोल दिए गए थे. शाम 4 बजे भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने और उनके हाल जानने निकलेंगे. मंदिर से फूलों से सजी पालकी निकलेगी तो भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. सावन के पहले सोमवार को आज ओंकारेश्वर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. बाबा ओंकार जब भ्रमण पर निकलेंगे तो फूलों और गुलाल की वर्षा से उनकी अगवानी होगी. भगवान ओंकारेश्वर आज नौका विहार भी करेंगे.

Raisen News: भोजपुर शिव मंदिर में विशेष श्रृंगार

मध्य प्रदेश के रायसेन में सावन महीने के पहले सोमवार को भोजपुर शिव मंदिर में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. सावन सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजपुर शिव मंदिर पहुंचेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.

homemadhya-pradesh

चंद्रमोलेश्वर रूप दर्शन देंगे बाबा महाकाल, कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर खास पूजा



Source link