छिंदवाड़ा में मेयर्स काउंसिल का पहला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न: स्वच्छता और विकास कार्यों को मिली सराहना; महापौरों ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में मेयर्स काउंसिल का पहला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न:  स्वच्छता और विकास कार्यों को मिली सराहना; महापौरों ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा – Chhindwara News


ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के दो दिवसीय सम्मेलन।

मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन व भ्रमण कार्यक्रम छिंदवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

.

नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम सिंह अहके की मेजबानी में हुए इस आयोजन में प्रदेश के अलग-अलग नगर निगमों के महापौरों ने हिस्सा लिया। स्वच्छता, नागरिक सहभागिता और विकास की मिली सराहना।

तामिया में आदिवासी रीति रिवाज से हुआ स्वागत

विकास योजनाओं और जनभागीदारी मॉडल को बताया प्रभावशाली सम्मेलन के दौरान छिंदवाड़ा की साफ-सफाई व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं, शहरी विकास योजनाओं और जनभागीदारी मॉडल को महापौरों ने बहुत प्रभावशाली बताया। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जो परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने छिंदवाड़ा के लोकाचार, नागरिक संस्कृति और मीडिया की सकारात्मक भागीदारी की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।

ग्रामीण जीवनशैली ने सभी को आकर्षित किया सम्मेलन के दूसरे दिन महापौरों का दल तामिया पहुंचा, जहां उन्होंने पातालकोट, चिमटीपुर और रातेड क्षेत्रों का भ्रमण किया। घने जंगल, स्वच्छ जलवायु और पारंपरिक ग्रामीण जीवनशैली ने सभी को आकर्षित किया। यहां परोसे गए मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, कोदो-कुटकी जैसे पारंपरिक व्यंजन, महापौरों को बेहद पसंद आए।

महापौरों ने छिंदवाड़ा की औषधीय वन संपदा को अद्वितीय बताया और इसके वैज्ञानिक उपयोग एवं प्रचार-प्रसार पर बल दिया। तामिया के वातावरण को कई महापौरों ने “प्राकृतिक स्वर्ग” की उपमा दी।

तामिया का नजारा देखते महापौर

तामिया का नजारा देखते महापौर

विकास को लेकर साझा किए गए सुझाव इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महापौरों ने छिंदवाड़ा की विकास संभावनाओं पर संवाद किया और कई सुझाव भी साझा किए। पर्यटन की ब्रांडिंग व प्रचार, वन औषधियों और जैव विविधता पर आधारित आर्थिक गतिविधियों का विस्तार, नागरिक भागीदारी आधारित सफाई मॉडल को अन्य शहरों में लागू करने की सिफारिश की गई।

महापौर विक्रम अहके ने सभी का जताया आभार महापौर विक्रम सिंह अहके ने सम्मेलन की सफलता का श्रेय सभी आगंतुक महापौरों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों को दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मिले अनुभव और विचार छिंदवाड़ा के भावी विकास की दिशा तय करने में उपयोगी सिद्ध होंगे।



Source link