छिंदवाड़ा में 4 दिन बाद खत्म हुई बसों की हड़ताल: आज से सभी रूटों पर चलेंगी बस; सांसद विवेक की मध्यस्थता से सुलझा विवाद – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में 4 दिन बाद खत्म हुई बसों की हड़ताल:  आज से सभी रूटों पर चलेंगी बस; सांसद विवेक की मध्यस्थता से सुलझा विवाद – Chhindwara News



बस स्टॉपेज को लेकर चालानी कार्रवाई था मुख्य मुद्दा।

छिंदवाड़ा में चल रही बस ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 4 दिन बाद खत्म हो गई है। सोमवार से जिले सहित सभी प्रमुख मार्गों पर बसों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

.

बस एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने मध्यस्थता की। उन्होंने शुक्रवार को बस यूनियन, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और कलेक्टर के साथ बैठक कर मामले का समाधान निकालने की दिशा में पहल की, जिसके बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय हुआ।

चार दिनों से बस संचालन पूरी तरह ठप था बता दें कि पिछले दो महीने से ट्रैफिक पुलिस बस स्टॉपेज को लेकर लगातार चालानी कार्रवाई कर रहे थे, जिसके विरोध में जिले सहित बैतूल, पांढुरना, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल और नागपुर मार्गों की बसें पूरी तरह बंद कर दी गई थीं। चार दिनों से बस संचालन पूरी तरह ठप होने के चलते ग्रामीण और शहरी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

प्रशासन से चर्चा के बाद नहीं निकल पाया समाधान बस यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि जिले में निर्धारित बस स्टॉपेज न होने के बावजूद चालान किया जा रहा है, जिससे ऑपरेटरों में भारी असंतोष था। मामले पर कई बार प्रशासन से चर्चा हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया था।

दो दिन के अंदर समाधान निकालने का आश्वासन इस बीच, सांसद विवेक बंटी साहू ने सामने आकर जिम्मेदारी लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए ये जरूरी था कि सभी पक्ष बैठकर रास्ता निकालें। उन्होंने प्रशासन को दो दिन के अंदर नियम अनुसार समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया।

आज से जिले सहित सभी प्रमुख मार्गों पर शुरू होगा संचालन बस एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने के फैसले के साथ ही सांसद साहू का आभार जताया। साथ ही सभी मीडिया प्रतिनिधियों, जिले और आसपास के रूट्स के बस संचालकों, प्रदेश संगठन और आमजन का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस विरोध को सफल बनाया और समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकाला। अब आज से जिले सहित सभी प्रमुख मार्गों पर बसों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।



Source link