Last Updated:
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 77 रन बनाए और 5 विकेट झटके. उन्होंने ऋषभ पंत को रन आउट भी किया. इसके अलावा उनकी स्ट्रेटजी ने भारतीय बैटर्स को विकेट…और पढ़ें
बेन स्टोक्स लॉर्ड्स टेस्ट में रिकॉर्ड चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रन से हराया.
- बेन स्टोक्स ने 77 रन बनाए और 5 विकेट झटके.
- शुभमन गिल मैच में सिर्फ 22 रन बना सके.
पहले बात तीसरे टेस्ट मैच की, जिसे जीतकर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस मैच में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीत लिया. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा. भारत के लिए यह करो या मरो का मैच बन गया है. अगर इंग्लैड ने इसे जीता तो वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगा. भारत को अगर ट्रॉफी जीतनी है तो उसे चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.
रिकॉर्ड चौथी बार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए. स्टोक्स ने इसके अलावा 5 विकेट भी लिए. उन्होंने भारत की पहली पारी में करुण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट किया. ऋषभ पंत को रन आउट करना इस पारी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्टोक्स ने इसके बाद भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. इन विकेट से भी बड़ी बात यह थी कि स्टोक्स ने भारत की दूसरी पारी में लगभग एक तिहाई ओवर फेंके. भारत की यह पारी 74.5 ओवर की रही, जिसमें 24 ओवर स्टोक्स ने किए. उन्होंने इन ओवरों में सिर्फ 48 रन खर्च किए. बेन स्टोक्स लॉर्ड्स टेस्ट में रिकॉर्ड चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
भारत के कई बैटर्स ने अपने विकेट अच्छी गेंदों की बजाय स्टोक्स के स्ट्रेटजी में फंसकर गंवाए. जैसे मैच के आखिरी दिन जब जसप्रीत बुमराह क्रीज पर डट गए थे तब स्टोक्स ने उन पर अटैक करने की स्ट्रेटजी अपनाई. उन्होंने बुमराह के करीब फील्डर खड़ा करके उन पर दबाव बनाया. शायद इसी प्रेशर के चलते बुमराह ऐसा शॉट खेल बैठे, जिससे उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा. भारत की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर का विकेट भी इसका उदाहरण है. सुंदर जब तेजी से खेलने की कोशिश में थे तब स्टोक्स ने विकेटकीपर के पीछे बाउंड्री लाइन पर फील्डर लगाया और भारतीय बैटर अगली ही गेंद पर वहीं कैच दे बैठा.
बुमराह के बराबर गेंदें भी नहीं खेल सके गिल
शुभमन गिल की बात करें तो वे दोनों पारियों में फेल रहे. जिस बैटर ने पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन की पारियां खेली थीं, वह इस मैच में कुल 22 रन बना सके. गिल ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना किया, जो बुमराह की एक पारी से भी कम रहा. बुमराह ने मैच की चौथी पारी में 54 गेंदें खेलीं. कप्तानी की बात करें तो गिल कई जगह जरूरत से ज्यादा आक्रामक होते दिखे. मैच के चौथे दिन जैक क्रॉली की ओर दौड़कर जाना और इशारे करना इसका सबूत था. क्रॉली के ग्लव्स पर गेंद लगी थी और उन्होंने फीजियो को मैदान पर बुलाया जो उनका हक था. भारतीय कप्तान इसे समय की बर्बादी बताने में जुटे थे जो भले ही सही हो लेकिन यह भी सच है कि गेंद ग्लव्स पर लगने के बाद क्रॉली ने जो किया वह गलत नहीं था.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें