प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह साढ़े 10 बजे यात्रियों ने ये लाश देखी थी।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक शख्स की लाश मिली है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी गई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
.
प्लेटफार्म नंबर 1 पर सुबह करीब 9 बजे यात्रियों को लगा कि शख्स सो रहा है। इसलिए उस पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब साढ़े 10 बजे तक शख्स ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया तो यात्रियों ने जीआरपी की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
जीआरपी थाना गाडरवारा पुलिस ने जनता से सहयोग मांगा है। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक के बारे में कोई जानकारी रखता है, तो वह मोबाइल नंबर 7049151205 पर संपर्क करे। इससे मृतक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।