मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के कोलार डैम में डूबने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई. छात्रों के डूबने का वीडियो सामने आया है. दरअसल रविवार को चार दोस्त डैम पर पिकनिक मनाने गए थे. नहाते समय वे एक-दूसरे से मस्ती-मजाक कर रहे थे कि अचानक तीन युवकों का संतुलन बिगड़ा. एक ने तो किसी तरह खुद को संभाल लिया और किनारे आ गया लेकिन दो युवक वहां डूब गए. दोनों छात्रों के शव सोमवार को बरामद हुए.