नाले-डेम में बहे 5 में से 3 के शव मिले: रेहटी में एक परिवार के तीन लोग डूबे; भोपाल के दो छात्रों के शव बरामद – Sehore News

नाले-डेम में बहे 5 में से 3 के शव मिले:  रेहटी में एक परिवार के तीन लोग डूबे; भोपाल के दो छात्रों के शव बरामद – Sehore News


परिवार के बहे 3 लोगों के शव में से ढाई साल के ओरान का शव मिल गया है।

सीहोर जिले में सावन की बारिश जानलेवा साबित हो रही है। रविवार को दो अलग-अलग हादसों में पांच लोग पानी में बह गए, जिनमें अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं। रेहटी के सुरई गांव में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोग नाले में बह गए। यह परिवार गांव के पास नाले

.

सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें बच्चे ओरान का शव बरामद कर लिया गया है। माता-पिता की तलाश जारी है। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि नाला कोलार नदी में जाकर मिलता है, वहीं सर्चिंग कराई जा रही है।

भोपाल के दो छात्रों की कोलार डेम में डूबने से मौत एक अन्य घटना में रविवार शाम भोपाल से पिकनिक मनाने आए चार दोस्त कोलार डेम के आउटर एरिया में नहाने गए थे। नहाने के दौरान दो छात्र प्रिंस राजपूत (22), निवासी बिहार, वर्तमान निवासी एमपी नगर, भोपाल, उज्जवल त्रिपाठी (20), निवासी छतरपुर, वर्तमान निवासी अशोका गार्डन, भोपाल डूब गए। एनडीआरएफ की मदद से सोमवार को दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश कलेक्टर बालागुरु के. के. ने बारिश के दौरान जिले के झरनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। अमरगढ़ वॉटरफॉल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी पर्यटकों को जोखिम भरे इलाकों में जाने से रोक रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।



Source link