पन्ना के गुढ़ने नदी में डूबे बुजुर्ग का शव मिला: 4 किमी दूर स्टॉप डैम के पास एसडीआरएफ को मिली लाश, लकड़ियों को पकड़ने के दौरान बह गए थे – Panna News

पन्ना के गुढ़ने नदी में डूबे बुजुर्ग का शव मिला:  4 किमी दूर स्टॉप डैम के पास एसडीआरएफ को मिली लाश, लकड़ियों को पकड़ने के दौरान बह गए थे – Panna News


गुढ़ने नदी में डूबे बुजुर्ग का शव मिला

पन्ना जिले की गुनौर तहसील के मुड़वारी गांव के पास गुढ़ने नदी में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। 12 जुलाई को सुबह 10 बजे बैजनाथ लोधी (55) अपनी भैंस चराने नदी किनारे गए थे।

.

नदी में बह कर आ रही लकड़ियों को पकड़ने की कोशिश में वह तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही शाम 5 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने तलाश अभियान शुरू किया। रात में रेस्क्यू रोक दिया गया। अगले दिन 13 जुलाई को सुबह से फिर तलाश शुरू की गई। शाम को घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर स्टॉप डैम के पास बैजनाथ का शव मिल गया।

एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में कुलदीप बिलोहा, प्रेम लाल, बबलू, पंकज शिन्धे, उमेश मेहता, उदित प्रकाश और अरविंद सिंह शामिल रहे। टीम ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link