पुलिस ने 11 दिन बाद लिखी भैंस चोरी की FIR: किसान ने पुलिस को दिया भैस का फोटो, कहा- मैं उसे पहचान लूंगा – shajapur (MP) News

पुलिस ने 11 दिन बाद लिखी भैंस चोरी की FIR:  किसान ने पुलिस को दिया भैस का फोटो, कहा- मैं उसे पहचान लूंगा – shajapur (MP) News



किसान ने भैंस का ये फोटो पुलिस को दिया है।

शाजापुर के अभयपुर गांव में किसान की भैंस और पाड़ी की चोरी का मामला सामने आया है। किसान अशोक कुमार पाटीदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अशोक ने बताया कि 3 जुलाई को रात 11:30 बजे उनकी काली भैंस और उसकी छोटी पाड़ी घर के पास बने बाड़े में बंधी थी। स

.

अगली सुबह जब वह 5:30 बजे बाड़े में गए तो चारों जानवर गायब थे। चोर रात में रस्सी काटकर भैंसों को ले गए थे। अशोक और जयप्रकाश ने जानवरों की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि घटना के 10-11 दिन बाद फरियादी ने FIR दर्ज कराई है। अशोक के पास एक भैंस का फोटो है और वह सभी जानवरों को पहचान सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link