बालाघाट में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। इसमें बालाघाट, वारासिवनी और परसवाड़ा के विधायक शामिल हुए।
.
एसडीएम गोपाल सोनी ने विधायकों और कुछ प्रतिनिधियों को अंदर जाने की अनुमति दी। बाकी प्रदर्शन कारियों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया।
कांग्रेस विधायक विवेक पटेल के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया। इसमें विधायक अनुभा मुंजारे, मधु भगत सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायकों ने सोसायटियों में फर्टिलाइजर की कमी का मुद्दा उठाया। खरीफ सीजन में डीएपी और यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं। साथ ही अतिवर्षा से बकेरा, लालपुर, सिकंद्रा, उमरवाड़ा और पौनेरा में तालाब टूटने से किसानों और मछुआरों को नुकसान हुआ है।
विधायक पटेल ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
किसान बोले- 7 एकड़ पर 3 बोरी सोडा रहे, जबकि 7 बोरी देना चाहिए
किसान गोधनबाल बोपचे ने बताया कि सोसायटी से पर्याप्त मात्रा में खाद और उर्वरक नहीं मिल पा रही। सात एकड़ में 3 बोरी सोडा दे रहे हैं, जबकि प्रति एकड़ एक बोरी दी जाना चाहिए। तालाब के क्षतिग्रस्त होने की सूचना कृषि विभाग को दी गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण तालाब फूटने से सैकड़ों किसानों की फसल, तालाब का पानी खेत में चले जाने से खराब हो गई है।
