भारत का पूर्व क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ा, बॉलिंग कोच की मिली जिम्मेदारी

भारत का पूर्व क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ा, बॉलिंग कोच की मिली जिम्मेदारी


Last Updated:

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2026 के आईपीएल सत्र के लिए सोमवार को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया.

वरुण को बॉलिंग कोच की मिली जिम्मेदारी.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2026 के आईपीएल सत्र के लिए सोमवार को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. आरोन न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. आरोन ने 2011 और 2015 के बीच भारत के लिए नौ टेस्ट और उतने ही वनडे खेले थे. आरोन ने संन्यास के बाद टेलीविजन पर क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर काम करना शुरू किया है.

सनराइजर्स ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारे कोचिंग स्टाफ में एक शानदार इजाफा. वरुण आरोन का हमारे नये गेंदबाजी कोच के रूप में स्वागत है. पैंतीस साल के आरोन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इसी साल पांच जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का खेल था.

आरोन करियर की शुरुआत में एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई थी जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने में सक्षम था. भारतीय क्रिकेट के शीर्ष अधिकारियों ने उस समय आरोन और उभरते हुए एक अन्य तेज गेंदबाज उमेश यादव पर बहुत अधिक ध्यान दिया था. उमेश ने देश के लिए 50 से अधिक टेस्ट खेले तो वहीं लगातार चोटिल होने के कारण आरोन का करियर परवान नहीं चढ़ सका.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

भारत का पूर्व क्रिकेटर SRH के साथ जुड़ा, बॉलिंग कोच की मिली जिम्मेदारी



Source link