Last Updated:
Bhopal News: मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक रीना गुर्जर ने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में कराते और काता इवेंट में दो रजत पदक जीतकर भारत और MP पुलिस का गौरव बढ़ाया. डीजीपी श्री कैल…और पढ़ें
भोपाल की महिला आरक्षक ने अमेरिका में मचाया धमाल
वहीं उन्होने कहा कि रीना गुर्जर की यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मध्यप्रदेश पुलिस के अनुशासन, संकल्प और क्षमता का प्रतीक है. यह जीत केवल पदक नहीं, बल्कि हमारी संगठनात्मक ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण और आत्मबल की वैश्विक पहचान है. मध्यप्रदेश पुलिस को रीना पर गर्व है.
यह प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के अलबामा (विनीपेग) में आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में 75 से अधिक देशों के पुलिस एवं अग्निशमन विभागों से जुड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया. आरक्षक रीना गुर्जर जिला राजगढ़ की निवासी हैं और वर्तमान में थाना यातायात, भोपाल में पदस्थ हैं. उन्होंने अपने अभ्यास और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किसी विशेष सुविधा की प्रतीक्षा नहीं की, बल्कि टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में स्वप्रेरणा व आत्मअनुशासन से लगातार अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है. रीना पूर्व में भी वर्ल्ड पुलिस गेम्स में 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक अर्जित कर चुकी हैं, और विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी कई पदक प्राप्त कर चुकी हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें