भोपाल के दो कॉलेज छात्र कोलार डैम में डूबे, मौत: वीडियो आया सामने; एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव – Bhopal News

भोपाल के दो कॉलेज छात्र कोलार डैम में डूबे, मौत:  वीडियो आया सामने; एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव – Bhopal News


भोपाल के चार छात्र रविवार दोपहर पिकनिक मनाने कोलार डैम पहुंचे। नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक ने स्वयं को संभाल लिया और तैरकर किनारे आ गया।

.

दोनों शव सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। पोस्टमार्टम बिलकिसगंज में कराया जा रहा है।

मृतक छात्र बिहार और छतरपुर के रहने वाले

बिलकिसगंज थाने के प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रिंस राजपूत (22) निवासी बिहार और उज्ज्वल त्रिपाठी (20) निवासी छतरपुर के रूप में हुई है। प्रिंस भोपाल के एमपी नगर में किराए पर रहता था, जबकि उज्ज्वल अशोका गार्डन में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। पीएम के बाद एक शव को बिहार और दूसरा छतरपुर भेजा जाएगा।

पुलिस ने सोमवार को दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए।

हादसे का वीडियो भी आया सामने

जानकारी के अनुसार, चारों छात्र कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए थे। सभी दोस्त नहाते हुए मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से एक युवक ने खुद को संभाल लिया और किसी तरह हाथ-पांव मारते हुए किनारे पहुंच गया। बाकी दो छात्र पानी में डूब गए और बाहर नहीं निकल सके। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।

18 घंटे बाद मिले शव

बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तब करीब 11:55 बजे दोनों शव बरामद किए जा सके। टीम ने करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।



Source link