माहौल गर्म होना चाहिए… मैदान पर लड़ते रहे खिलाड़ी, ENG के कोच बोले- होने दो

माहौल गर्म होना चाहिए… मैदान पर लड़ते रहे खिलाड़ी, ENG के कोच बोले- होने दो


Last Updated:

IND vs ENG Lords Test: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि मैदान पर दोनों देशों के प्लेयर्स के बीच टक्कर होती रहनी चाहिए.

भारत इंग्लैंड के मैच में प्लेयर्स का विवाद

लंदन: इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों के कारण क्रिकेट ज्यादा दोस्ताना हो गया है और लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और मेजबान टीम के बीच चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा खेल के लिए अच्छी है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच शाब्दिक जंग देखने को मिली, लेकिन किसी तरह का तनाव पैदा नहीं हुआ और ट्रेस्कोथिक का मानना है कि यह खेल के लिए अच्छा है.

ट्रेस्कोथिक ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘प्रतिस्पर्धी बने रहने से निश्चित रूप से स्थिति में मदद मिलती है. इससे श्रृंखला का माहौल अच्छा बनता है. पिछले कुछ साल में क्रिकेट थोड़ा ज्यादा दोस्ताना हो गया है क्योंकि खिलाड़ी दुनिया भर में फ्रैंचाइजी टूर्नामेंटों में एक साथ खेलते हैं. कभी-कभी खेल में कुछ नया करना अच्छा होता है.’

उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमें खेल को लेकर जुनूनी हैं और उनके बीच माहौल गर्म होना स्वाभाविक है, लेकिन दोनों टीमें जानती हैं कि एक सीमा है, जिसे आप पार नहीं कर सकते और इसलिए श्रृंखला का माहौल अच्छा बना हुआ है.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

माहौल गर्म होना चाहिए… मैदान पर लड़ते रहे खिलाड़ी, ENG के कोच बोले- होने दो



Source link