मोहम्मज सिराज पर भड़का दिग्गज, बोला- चिल्लाने की जरूरत नहीं थी, तीन इंच की…

मोहम्मज सिराज पर भड़का दिग्गज, बोला- चिल्लाने की जरूरत नहीं थी, तीन इंच की…


Last Updated:

सिराज ने डकेट के सामने काफी उत्साहित होकर जश्न मनाया और उनके कंधे से टकराव भी हुआ. कुक ने कहा कि सिराज को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था.

मोहम्मज सिराज पर भड़का दिग्गज.

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर एलेस्टेयर कुक ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आलोचना की है, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन ओपनर बेन डकेट को आउट करने के बाद जश्न मनाया था. सिराज ने डकेट के सामने काफी उत्साहित होकर जश्न मनाया और उनके कंधे से टकराव भी हुआ. कुक ने कहा कि सिराज को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था.

एलेस्टेयर कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, “यह अस्वीकार्य है, लेकिन अब दोष किसका है? क्या डकेट सीधे उनके पास चले गए और जानते थे कि वह क्या कर रहे हैं. फिर भी, आपको किसी के चेहरे पर इस तरह चिल्लाना नहीं चाहिए. मैं पूरी तरह से कहता हूं कि यह गलत था. कोई शारीरिक संपर्क नहीं होना चाहिए.”

सोमवार को आईसीसी ने सिराज पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया. उन्हें अपनी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरने के लिए कहा गया है. सिराज के पास अब दो डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं, जो पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा ऐसा उल्लंघन है. चार पॉइंट होने पर निलंबन हो सकता है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

मोहम्मज सिराज पर भड़का दिग्गज, बोला- चिल्लाने की जरूरत नहीं थी, तीन इंच की…



Source link