मोहम्मद सिराज पर ICC का बड़ा एक्शन, बेन डकेट को गुस्से में मारा था कंधा

मोहम्मद सिराज पर ICC का बड़ा एक्शन, बेन डकेट को गुस्से में मारा था कंधा


Last Updated:

Mohammed Siraj Faces: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया. आईसीसी ने उन्हें मैच फीस की 15 प्रतिशत राशि बतौर जुर्माना ठोकी है.

मोहम्मद सिराज पर जुर्माना

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सिराज पर आईसीसी का एक्शन
  • मैच फीस की 15 प्रतिशत राशि बतौर जुर्माना
  • बेन डकेट से उलझने की मिली सजा
नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन हुई बहुचर्चित घटना के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने दाएं हाथ के पेसर को जुर्माने के साथ-साथ एक डिमेरिट अंक भी सौंपा है.

एक्शन लेने का था भारी दबाव
सिराज पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद जश्न में हद पार करने का आरोप लगा था. दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी सिराज पर एक्शन लेने की बात कही थी.

ऐसा हुआ तो लग सकता है बैन
जुर्माने के अलावा मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

मोहम्मद सिराज पर ICC का बड़ा एक्शन, बेन डकेट को गुस्से में मारा था कंधा



Source link