रतलाम में हाल ही में आयोजित मालवा-मेवाड़ कुश्ती प्रतियोगिता में राधाकृष्ण व्यायामशाला के पहलवान बलराम मोरिया ने ‘रतलाम जिला केसरी’ का खिताब जीता। इस उपलब्धि पर व्यायामशाला परिवार ने बलराम को एक बुलेट बाइक और 21 हजार रुपए का चैक इनाम में दिया।
.
प्रतियोगिता की वेट कैटेगरी में जीतने वाले 9 पुरुष और महिला पहलवानों को भी एक-एक हजार रुपए के चैक पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित हुआ।
बलराम की जीत व्यायामशाला के लिए गर्व: उस्ताद व्यायामशाला अध्यक्ष अशोक रोतेला, उस्ताद मुन्ना पहलवान और रामकिशन पहलवान ने कहा कि बलराम मोरिया की जीत व्यायामशाला और रतलाम के लिए गौरव की बात है
सम्मान कर चैक देते व्यायामशाल के पहलवान।
छात्रों को भी किया सम्मानित इस अवसर पर गवली समाज के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हालिया परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया।
स्वागत-सत्कार व संचालन केलाश चौधरी, भागीरथ मोरिया, मोहन थम्मार, कैलाश दुबेला, देवीलाल राठौर, टेकाराम सहित समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत साफा बांधकर और माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरसी तिवारी और सर्वेश माथुर ने किया, जबकि आभार मुकेश पहलवान ने जताया।
अतिथि और समाजजन रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, जवाहर व्यायामशाला के सूरज जाट, अलाबेली अखाड़े के एजाज पहलवान, शीतल सेन पहलवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार मौजूद रहे।