पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फाइल फोटो)।
प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-सुफा के 5 लाख रुपए के इनामी फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार करने में अद्वितीय साहस दिखाने वाले उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राहुल जाट को एमपी पुलिस ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। दोनों ही
.
डीजीपी कैलाश मकवाना और एमपी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर दोनों अधिकारियों को प्रमोशन दिए जाने की जानकारी साझा की। दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आरोपी को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब तक राज्य सरकार मुख्यतः नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देती रही है।
एक्स पर लिखा- यह साहस और कर्तव्य को दिया गया सम्मान है
एक्स पर लिखा गया है कि यह साहस और कर्तव्य को दिया गया सम्मान है, जिसके तहत उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राहुल जाट को क्रम से पूर्व पदोन्नति (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) दी गई है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि यह पदोन्नति उनके साहस और उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।
रतलाम में यह गिरफ्तारी 2 अप्रैल को हुई थी। तब पुलिस ने बताया था कि निंबाहेड़ा के अपराध क्रमांक 150/22 एवं एनआईए के प्रकरण क्रमांक 18/2022/NIA/DLA का 5 लाख रुपए का इनामी वांटेड आतंकी आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी पिता फकीर मोहम्मद, रतलाम शहर में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आया हुआ था।
आरोपी अपनी बहन रेहाना (निवासी आनंद कॉलोनी) के घर में छिपा हुआ था। इस सूचना पर पुलिस टीम आनंद कॉलोनी स्थित रेहाना के निवास के पास पहुंची और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी फिरोज ने उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी और प्रधान आरक्षक राहुल जाट से झूमाझटकी कर भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने साहस का परिचय देते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एनआईए और एटीएस को इस संबंध में सूचित किया गया। फिरोज उर्फ सब्जी, जयपुर बम कांड का भी आरोपी रह चुका है।