श्योपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शहर में रविवार को शिक्षक स्वाभिमान रैली निकाली। बड़ी संख्या में एकत्र शिक्षकों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बीएस श्रीवास्तव क
.
रैली में शामिल शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो अगला पड़ाव भोपाल में होगा, जहां बड़ा आंदोलन होगा। शिक्षकों द्वारा जिन मांगों को लेकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया, उनमें शिक्षकों पर लागू की जा रही दोषपूर्ण ई-अटेंडेंस प्रणाली को तत्काल हटाने, पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रथम नियुक्ति से देने, पोर्टल में गलत नियुक्ति तिथि को सुधारने, गुरुजी संवर्ग को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता दिए जाने जैसी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक उपिस्थत रहे।