लग्ज़री गाड़ियां, करोड़ों का घर और छप्परफाड़ कमाई, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं साइना नेहवाल

लग्ज़री गाड़ियां, करोड़ों का घर और छप्परफाड़ कमाई, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं साइना नेहवाल


भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति और साथी बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान कर दिया है. साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी सिर्फ 7 साल के अंदर ही खत्म हो गई. साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 14 दिसंबर 2018 को शादी रचाई थी. साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. इस भारतीय शटलर ने साल 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं साइना नेहवाल

साइना नेहवाल की बात करें तो वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. साइना नेहवाल के पास लग्ज़री गाड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइना नेहवाल की अनुमानित Net Worth 42 से 45 करोड़ (लगभग 5 मिलियन डॉलर) के बीच है. साइना नेहवाल की कमाई मुख्य रूप से उनके बैडमिंटन करियर, विज्ञापनों और निवेश से होती है. ब्रांड विज्ञापनों, टूर्नामेंट जीत और निवेश रिटर्न के माध्यम से उनकी वार्षिक आय 4 से 5 करोड़ तक है.

हैदराबाद में आलीशान घर

साइना नेहवाल के पास हैदराबाद में एक आलीशान घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइना नेहवाल के हैदराबाद स्थित इस आलीशान घर की कीमत 4 से 6 करोड़ के बीच बताई जाती है. साइना नेहवाल ने यह घर साल 2015 में खरीदा था. साइना नेहवाल के पास मिनी कूपर, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन हैं. साइना नेहवाल भारत की सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं.

इन ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं साइना नेहवाल

साइना नेहवाल योनेक्स, मैक्स लाइफ, केलॉग्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेवलॉन, रसना जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइना नेहवाल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. साइना नेहवाल का जन्‍म हरियाणा के हिसार में हुआ है, लेकिन बचपन से ही वो हैदराबाद में रहती हैं. साइना नेहवाल को साल 2009 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2010 में साइना नेहवाल को ‘पद्म श्री’ और राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था.



Source link