विंबलडन के नए बादशाह यानिक सिनर के हाथ लगा जैकपॉट, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी, उड़ जाएंगे होश

विंबलडन के नए बादशाह यानिक सिनर के हाथ लगा जैकपॉट, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी, उड़ जाएंगे होश


दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने आखिरकार कार्लोस अल्काराज का दिल तोड़ते हुए रविवार 13 जुलाई को अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया. जैनिक सिनर के करियर का यह एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है. जैनिक सिनर ने इसी के साथ ही कार्लोस अल्काराज से 35 दिन पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है.

विंबलडन के नए बादशाह यानिक सिनर

इटली के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज से अपना पुराना हिसाब बराबर करते हुए विंबलडन के मेंस फाइनल में उन्हें 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया. 24 साल के जैनिक सिनर के ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या अब चार हो गई है. जैनिक सिनर दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2024 और 2025) का खिताब जीत चुके हैं. जैनिक सिनर इसके अलावा एक बार US ओपन (2024) और एक बार विंबलडन (2025) का खिताब जीत चुके हैं.

जैनिक सिनर के हाथ लगा जैकपॉट

विंबलडन चैंपियन बनने के बाद जैनिक सिनर के हाथ जैकपॉट लग गया है. जैनिक सिनर पर पैसों की बरसात हुई है. जैनिक सिनर को विंबलडन विजेता की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा भारी-भरकम प्राइज मनी भी मिली है. विजेता बनने के बाद जैनिक सिनर को विंबलडन की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा £3,000,000 (करीब 34 करोड़ 77 लाख रुपये) की इनामी राशि मिली है.

फाइनल में हारने वाले कार्लोस अल्काराज को मिला ये इनाम

जैनिक सिनर के खिलाफ फाइनल में हारने वाले विंबलडन उपविजेता कार्लोस अल्काराज को £1,520,000 (करीब 17 करोड़ 61 लाख रुपये) की इनामी राशि मिली है. 22 साल की उम्र में ही स्पेन के युवा टेनिस सनसनी कार्लोस अल्कराज का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. कार्लोस अल्कराज सिर्फ 22 साल की उम्र में 5 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. कार्लोस अल्कराज दो फ्रेंच ओपन, दो विंबलडन और एक यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं. कार्लोस अल्कराज ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब साल 2022 में यूएस ओपन के तौर पर जीता था. कार्लोस अल्कराज ने इसके बाद साल 2023 में पहला विंबलडन का खिताब जीता था. कार्लोस अल्कराज ने साल 2024 में फ्रेंच ओपन और दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीता था. कार्लोस अल्कराज साल 2025 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं.



Source link