सतपुड़ा नाट्य महोत्सव में दो नाटकों की प्रस्तुति आज: बैतूल में चंबल एक नदी और लकीर का मंचन; रंगकर्मी आशुतोष दुबे को मिलेगा सम्मान – Betul News

सतपुड़ा नाट्य महोत्सव में दो नाटकों की प्रस्तुति आज:  बैतूल में चंबल एक नदी और लकीर का मंचन; रंगकर्मी आशुतोष दुबे को मिलेगा सम्मान – Betul News


नीरज रंगमंडल बैतूल द्वारा आयोजित इस समारोह में दो नाटकों का मंचन होगा।

बैतूल के केसर बाग में आज शाम साढ़े 6 बजे से एक दिवसीय सतपुड़ा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नीरज रंगमंडल बैतूल द्वारा आयोजित इस समारोह में दो नाटकों का मंचन होगा।

.

पुणे के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक दिनेश दीक्षित एकल अभिनय से ‘चंबल एक नदी’ की प्रस्तुति देंगे। बैतूल की आरम्भ नाट्य संस्था ‘लकीर’ नाटक का मंचन करेगी। सोनू कुशवाह द्वारा निर्देशित ये नाटक सोनू कुमार सिंह की रचना है। नाटक में एक सैनिक के जीवन की पीड़ा को दर्शाया गया है।

सम्मान कवि नीरज पुरी की स्मृति में पिछले तीन सालों से दिया जा रहा है।

नीरज नाट्य गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे आशुतोष दुबे कार्यक्रम में मुंबई में कार्यरत बैतूल के वरिष्ठ रंगकर्मी आशुतोष दुबे को नीरज नाट्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के नेताराम रावत ने बताया कि ये सम्मान कवि नीरज पुरी की स्मृति में पिछले तीन सालों से दिया जा रहा है।

समिति ने शहर के कला प्रेमियों से कार्यक्रम में ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर रंगमंच को प्रोत्साहन देने की अपील की है।



Source link