सागर में इस सीजन अब तक 21.9 इंच बारिश दर्ज: सामान्य का 45% कोटा पूरा; राहतगढ़ में सबसे ज्यादा 27.9 इंच पानी गिरा – Sagar News

सागर में इस सीजन अब तक 21.9 इंच बारिश दर्ज:  सामान्य का 45% कोटा पूरा; राहतगढ़ में सबसे ज्यादा 27.9 इंच पानी गिरा – Sagar News


सागर जिले में जून की शुरुआत से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जुलाई मध्य तक भी जारी है। अब तक जिले में औसतन 555.6 मिमी (21.9 इंच) बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 1230.5 मिमी (48.4 इंच) के मुकाबले 45% है। बीते साल इसी समय तक केवल 237.6 मिमी (9.4 इंच) वर्षा हु

.

सोमवार सुबह से बादल-धूप का खेल चलता रहा। दोपहर में अचानक काले बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 15 मिनट चली। तेज हवा और पानी से कई इलाकों की सड़कों पर पानी बह निकला। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

अब तक कहां कितनी बारिश हुई (1 जून से 14 जुलाई तक)

तहसील बारिश (मिमी) बारिश (इंच में)
राहतगढ़ 710 27.9
केसली 627.6 24.7
बंडा 625.2 24.6
शाहगढ़ 604.8 23.8
देवरी 588.7 23.2
खुरई 588.2 23.2
गढ़ाकोटा 554.2 21.8
रहली 532.1 20.9
सागर 479 18.9
जैसीनगर 475.3 18.7
मालथौन 493 19.4
बीना 389 15.3

​राहतगढ़ में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है- 710 मिमी यानी 27.9 इंच।

सागर में दोपहर के समय हुई बारिश।

पिछले साल से दोगुनी बारिश

बीते साल 14 जुलाई तक केवल 237.6 मिमी (9.4 इंच) बारिश हुई थी, जबकि इस साल अब तक दोगुनी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून फिलहाल सक्रिय है और आने वाले दिनों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। तापमान में गिरावट और उमस में राहत की स्थिति बनी रहेगी।



Source link