सावन महीने के पहले सोमवार को देवास के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही शहर के प्राचीन शिवालयों में “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा।
.
शहर के प्राचीन भोलेनाथ मंदिर, बिलावली स्थित महाकाल मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, और खेड़ापति क्षेत्र के भोलेनाथ मंदिर में भक्तों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम पूरे दिन चलता रहा।
महिलाएं और छात्राएं भी बनीं आस्था का हिस्सा भोलेनाथ मंदिर की महिला भजन मंडली ने बताया कि पूरे सावन माह प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर जल, बेलपत्र और फूल अर्पित किए।
इस मौके पर महारानी चिमनाबाई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं भी मिल रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर पहुंचीं और स्कूल जाने से पहले पूजा कर बेलपत्र अर्पित किए।
देवास के शिवालयों में सावन सोमवार पर श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला। आने वाले सोमवारों को लेकर भी मंदिर समितियों ने विशेष तैयारियों की रूपरेखा तैयार की है।
देखिए तस्वीरें…
