सिवनी में जूलरी-शॉप से चोरी 34.50 लाख का माल बरामद: ग्वालियर से एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार – Seoni News

सिवनी में जूलरी-शॉप से चोरी 34.50 लाख का माल बरामद:  ग्वालियर से एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, चार अब भी फरार – Seoni News


सिवनी जिले के छपारा और धूमा में हुई जूलरी शॉप की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। धूमा में 18 जून की रात संजय ज्वेलर्स से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी।

.

छपारा में 23 जून की रात को चोरों ने जूलरी शॉप और खाली मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। जांच के दौरान पुलिस टीम ने ग्वालियर में स्थानीय पुलिस की मदद से 3 आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

आरोपियों में सुलतान सिंह, विनेश सिंह कुशवाह, ब्रजमोहन कुशवाह और एक नाबालिग शामिल हैं। 4 अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले क्षेत्र में घूमकर रेकी करते थे। फिर रात में चोरी को अंजाम देते थे।

पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख की बलेनो कार, 18 लाख की बोलेरो कार, 11 लाख की 11 किलो चांदी, 50 हजार का एक देशी कट्टा और 5 राउंड, तथा 5 लाख के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। कुल बरामदगी 34.50 लाख रुपए की है।



Source link