सीहोर में सोमवार को जिले भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं यूनिफॉर्म में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। पोषण ट्रेकर ऐप के फेस-कैप्चर सहित अन्य तकनीकी परेशानियों और कार्यभार के विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया।
.
प्रदर्शन की शुरुआत बस स्टैंड स्थित गीता भवन से हुई, जहां संघ की जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक किया। इसके बाद बेन-पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।
आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा को सौंपा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं।
कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगें-
- सभी राज्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने की एक नीति बनाई जाए
- न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था की जाए
- 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नति दी जाए
- विभाग के अतिरिक्त कार्यों में न लगाया जाए
- पोषण ट्रैकर ऐप में फेस कैप्चर की नेटवर्क समस्या दूर की जाए
- मोबाइल रिचार्ज और नेट पैक का खर्च दिया जाए
- मोबाइल खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाए
- सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए