Last Updated:
India U19 vs England U19: वैभव सूर्यवंशी की टीम इस समय इंग्लैंड में यूथ टेस्ट मैच खेल रही है. चार दिवसीय टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 540 रन पर खत्म हुई. जवाब में इंग्लैंड ने 239 रन पर 5 विकेट गंवा दिए …और पढ़ें
इंडिया अंडर 19 ने पहली पारी में 540 रन बनाए.
फ्लिंटॉफ की 152 गेंद की पारी से घरेलू टीम ने सुनिश्चित किया कि वह भारत के पहली पारी के 540 रन के विशाल स्कोर के सामने पूरी तरह से बिखर नहीं जाए. अब भी वह मेहमान टीम से 310 रन पीछे हैं. स्टंप तक थॉमस रेव तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि एकनाथ सिंह ने खाता नहीं खोला था.
लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी से शेख को आउट कर दिया. इससे पहले भारत ने सुबह सात विकेट पर 450 रन से आगे खेलते हुए आरएस अंबरीश के 70 रन की बदौलत कुल स्कोर में 90 रन और जोड़े. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतक जड़कर भारत की बड़ी जीत की नींव रखी. पहले दिन जहां आयुष ने शतक जड़े वहीं तीन बल्लेबाजों ने अर्धश्तकीय पारियां खेली.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें