Last Updated:
Harda Lathicharge : हरदा में करणी सेना और राजपूत समाज के आंदोलन के दौरान छात्रावास में घुसकर पुलिस लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में जहां कांग्रेस नेताओं ने सख्त प्रतिक्रिया दी ह…और पढ़ें
हरदा में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
हाइलाइट्स
- हरदा लाठीचार्ज पर कांग्रेस हुई हमलावर
- करणी सेना-राजपूत समाज पर लाठीचार्ज
- भाजपा ने कहा- कांग्रेस साजिश कर रही
इससे पहले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को हरदा जेल से रिहा किया गया. रिहाई के बाद देवास पहुंचे शेरपुर ने कहा, “इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से बात हुई है, अब उनसे मिलकर सारे सबूत, रिपोर्ट और वीडियो सौंपूंगा. जब तक सभी कार्यकर्ता रिहा नहीं हो जाते, तब तक संगठन की बैठक नहीं होगी. अभी किसी को भी हरदा नहीं जाना है. हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने पीटा है. छोटी सी बालिका रोते हुए सब बता रही थी, उसका वीडियो देखा है. राजपूत होना अपराध थोड़े ही है. पर अभी शांत रहना है; हम रिपोर्ट देंगे और उस पर कार्रवाई होगी. इसका यह मतलब नहीं है कि हम चुप बैठ रहे हैं; जब तक प्राण हैं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. एक बार सारे साथी रिहा हो जाएं; उसके बाद सब साथ बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.”
हॉस्टल में जाकर बुरी तरह मारा है, यह बर्दाश्त नहीं
इस मामले में कांग्रेस हमलावर है. राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल में बयान देते हुए कहा, “पुलिस ने छात्राओं और छात्रों को हॉस्टल में जाकर बुरी तरह मारा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों पर अत्याचार हुआ है. मुख्यमंत्री से मांग है कि दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो.” उन्होंने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ हरदा पहुंचने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि मैं अशोकनगर भी गया था और हरदा भी जा रहा हूं.
हरदा में करणी सेना पर हुए बर्बर लाठीचार्ज को “आपसी लेनदेन का मामला” बताकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अब पूरे राजपूत समाज का अपमान कर रहे हैं!
क्या सम्मान और अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना @BJP4MP शासन में गुनाह हो गया है? सच और न्याय की बात करना अपराध की श्रेणी में आ गया है?… https://t.co/q43mWdZYAb