होटल से घर जा रहा था वेटर: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, रास्ते में तोड़ा दम – Indore News

होटल से घर जा रहा था वेटर:  तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, रास्ते में तोड़ा दम – Indore News



इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले एक वेटर की तिलक नगर इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह रात करीब 12 बजे ड्यूटी कर अपने घर आ रहा था। तभी कार ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर कुछ देर बाद एबुलेंस पहुंची। वेटर को अस्पताल लाने के पहले ही डॉक्टरों ने उसे

.

आजाद नगर पुलिस के मुताबिक घटना तिलक नगर रोड़ की है। आनंद(30) पुत्र रामकरण यादव निवासी काली पुलिया आजाद नगर निजी होटल से काम निपटाकर साईकिल से रात करीब 12 बजे के लगभग अपने घर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने आनंद को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आनंद सड़क किनारे गिर गया। कार सवार मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। घायल देख लोगो ने एम्बुलेंस को जानकारी दी। आनंद की मौत के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले कार और ड्रायवर की तलाश कर रही है।

परिवार में जीजा पप्पू के मुताबिक आंनद मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। उसके परिवार में एक भाई और तीन बहने वा पत्नी और छह माह की बच्ची है। करीब 4 साल पहले आनंद काम के सिलसिले में इंदौर आ गया था। इसके बाद यही पर काम करने लगा। उसकी पत्नी और बच्ची उत्तर प्रदेश में ही रहते है।



Source link