Last Updated:
Hyundai ने इंग्लैंड में Goodwood Festival of Speed में IONIQ 6 N का अनावरण किया. 3.2 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार और 257 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ, यह हाई-परफॉर्मेंस EV है.
हाइलाइट्स
- Hyundai ने Goodwood Festival में Ioniq 6 N पेश किया.
- Ioniq 6 N 3.2 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ता है.
- हुंडई IONIQ 6 N की टॉप स्पीड 257 किमी प्रति घंटा है.
3.2 सेकेंड में 100 की रफ्तार
650bhp (478kW) और 770Nm टॉर्क देने वाले डुअल-मोटर सेटअप से लैस, Ioniq 6 N सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 257 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचता है, जो इसकी ट्रैक-कैपेबल क्रेडेंशियल्स को मजबूत करता है वो भी एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के साथ.Ioniq 6 N में डायनामिक ड्राइविंग के लिए कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं.
इस दौरान N Track Manager का भी डेब्यू हुआ है, जो यूजर्स को कस्टम ट्रैक मैप्स बनाने और परफॉर्मेंस डेटा का इंफो उपलब्ध कराता है, जिसमें लैप टाइम्स और घोस्ट कार कंपैरिजन भी शामिल हैं. एयरोडायनामिक एलिमेंट्स जैसे स्वान नेक रियर विंग, चौड़े फेंडर्स और 0.27 ड्रैग कोएफिशिएंट हाई स्पीड स्टेबिलिटी और अग्रेसिव स्टाइलिंग ऑफर करते हैं. सस्पेंशन को स्ट्रोक-सेंसिंग ECS डैम्पर्स के साथ डिवेलप किया गया है ताकि बेहतर हैंडलिंग प्रिसिजन मिल सके, जबकि N बैटरी सिस्टम सभी परिस्थितियों में पीक परफॉर्मेंस के लिए पीक थर्मल मैनेजमेंट एंश्योर करता है.
Ioniq 6 N
Ioniq 6 N एक बढ़ते हुए इलेक्ट्रिफाइड परफॉर्मेंस मॉडल्स के पोर्टफोलियो में शामिल हो रहा है, जो ड्राइविंग एंथूजिआस्ट और रोजमर्रा के यूजर्स दोनों को टारगेट करता है. “प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी” के ग्लोबल विजन के साथ, Hyundai यह दिखा रहा है कि जीरी एमिशन कारें परफॉर्मेंस भी दे सकती हैं . यह कार कई कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी, जिसमें परफॉर्मेंस ब्लू पर्ल, ग्रेविटी गोल्ड मैट और नॉक्टर्न ग्रे शामिल हैं.