9 बैटर नहीं बना पाए 40 रन, अपने घर पर कट गई श्रीलंका की नाक

9 बैटर नहीं बना पाए 40 रन, अपने घर पर कट गई श्रीलंका की नाक


Last Updated:

Litton Das and Rishad Hossain shines : श्रीलंका की टीम के खिलाफ बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में धमाकेदार खेल दिखाया. 177 रन बनाने के बाद मेजबान को 94 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की.

श्रीलंका को बांग्लादेश दूसरे टी20 में 83 रन से हराया

नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी की है. रविवार को डंबुला में खेले गए दूसरे मुकाबले में 7 विकेट पर 177 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को महज 94 रन पर बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ढेर कर दिया. 83 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल की. कप्तान लिटन दास ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसने मैच में अहम साबित हुआ. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पहले मैच में पल्लेकेले में हारने के बाद मेहमान टीम ने तीन बदलाव किए और शानदार प्रदर्शन किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने कप्तान लिटन दास के 76 रन की बेमिसाल पारी की बदौलत 7 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. शमिम हुसैन ने 48 रन की पारी खेली जबकि तौहिद ह्रदय ने 31 रन बनाए.



Source link