करियर – मीन राशि वाले जातक के लिए आज का दिन करियर में सामान्य रहने वाला है. इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर में चुनौती भरा रहेगा. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. उन्हें चाहिए कि वे सतर्कता के साथ कार्य करें.
स्वास्थ्य – मीन राशि के जातक का आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम रहने वाला है. आज पुराने रोगों से कुछ पीड़ा हो सकती है. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
शिक्षा – मीन राशि के जातक को आज शैक्षिक कार्यों में मध्यम परिणाम देखने को मिलेंगे. जो शिक्षक हैं, उन्हें आज सहयोगी मित्र की वजह से कोई नौकरी में परेशानी हो सकती है. उन्हें चाहिए कि वे सतर्कता के साथ कार्य करें.
दान – मीन राशि के जातक जो दान-पुण्य में रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए कि आज के दिन शिव मंदिर जाकर भगवान का अभिषेक करें और गरीबों में अन्न का दान करें.