IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या खेलेंगे चौथा टेस्ट, कप्तान गिल ने दिया जवाब

IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या खेलेंगे चौथा टेस्ट, कप्तान गिल ने दिया जवाब


Last Updated:

Shubman Gill on Rishabh Pant injury: इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रन से हराया. इस हार से उदास भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर है. यह खबर ऋषभ पंत की चोट से जुड़ी है.

IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की हार से उदास फैंस के लिए राहत की खबर है. इंग्लैंड को उसके घर में कड़ी टक्कर दे रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट में पूरी ताकत से मैदान पर उतरेगी. तीसरे टेस्ट में चोट के चलते विकेटकीपिंग नहीं कर पाए ऋषभ पंत चौथे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे. स्कैन (जांच) में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है.

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रन से हराया. मेजबान टीम ने इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को पहले ही दिन उंगली में चोट लग लग गई थी. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की. उनकी जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बुलाया गया. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में बचे ओवरों और दूसरी पारी में जुरेल ने कीपिंग की.

सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच नौ दिन का गैप है. गिल से पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल किए गए. पूछा गया कि वे अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं. शुभमन गिल ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. उनका जवाब हमेशा की तरह वही था कि मैच से पहले तय किया जाएगा कि कौन खेलेगा और कौन नहीं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या खेलेंगे चौथा टेस्ट, कप्तान गिल ने दिया जवाब



Source link